
Youth drowns in Ganga : ऋषिकेश। गंगा के किनारों पर पर्यटकों की लापरवाही उनकी जान के लिए भारी पड़ रही है। बुधवार को दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आया एक युवक नीम बीच पर नहाने के दौरान गंगा में डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि आज डूबे युवक का पता नहीं चल सका।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय विहार फेस 2 रोहिणी दिल्ली निवासी कनिष्क राणा (21) दोस्तों के साथ तीर्थनगरी घूमने आया था। नीम बीच पर कनिष्क नहाने के लिए गंगा में उतरा। इसबीच गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आकर कुछ दूर बहने लगा। मौके पर मौजूद दोस्तों ने हल्ला मचाया, लेकिन तब तक देखते ही देखते कनिष्क गंगा की धारा में ओझल हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने गोताखोर के साथ घटनास्थल पर गंगा मे सर्च अभियान चलाया। काफी देर तक तलाश के बावजूद आज गंगा में डूबे युवक का पता नहीं लग सका। टीम गुरुवार को फिर से सर्च अभियान चलाएगी। उधर, पुलिस ने कनिष्क राणा के दोस्तों वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा जानकारी जुटाने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया है।