Breaking News: 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज
केंद्रीय चुनाव आयोग की दिल्ली में दोपहर 3:30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/01/Election-Commission-of-India-1.jpg)
नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान करेगा। इसके लिए चुनाव आयोग आज दोहपर साढ़े 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस करने जा रहा है।
बता दें कि फरवरी और मार्च महीने में उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। जिसके लिए केद्रीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देशो के अनुसार संबंधित राज्यों के निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियां पूरी कर चुके हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यों की तैयारियों की समीक्षा के बाद मतदान की तारीखों का निर्धारण भी कर लिया है। जिसका आज दोपहर साढ़े 3 बजे प्रेसवार्ता में ऐलान किया जाएगा।
पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के बाद ही साफ होगा, कि किस राज्य में कितने चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 8, पंजाब में 3, मणिपुर में 2 समेत उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में मतदान कराया जा सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी संभावना जताई जा रही है कि इसबार देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग राजनीतिक रैलियों, नामांकन, मतदान और मतगणना को लेकर कुछ खास कदम उठा सकता है।