उत्तराखंडदेश

Ankita Murder Case: पुलकित, सौरभ, अंकित दोषी करार, उम्रकैद की सजा

Ankita Bhandari Murder Case Verdict : देशभर में चर्चित रहा अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में आज कोर्ट का फैसला आ गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) ने तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को अंकिता की हत्या के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड और अंकिता के माता-पिता को 04 लाख रुपये देने का निर्णय भी दिया है।

30 मई शुक्रवार के दिन अंकिता भंडारी हत्याकांड में एडीजे कोर्ट का फैसला आने को लेकर कोटद्वार में भारी जनसमूह जुट गया था। वहीं उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश की नजर भी अदालत के फैसले पर बनी हुई थी। कोटद्वार में उमड़ी भीड़ का आलम यह रहा कि अदालत का निर्णय आने से पहले भीड़ ने बैरिकेडिंग हटाकर कोर्ट की तरफ बढ़ने का प्रयास किया। हालांकि भारी फोर्स का इंतजाम के चलते लोग अदालत तक नहीं पहुंच सके।

मीडिया की खबरों के मुताबिक एडीजे कोर्ट ने 19 मई की अंतिम सुनवाई के बाद फैसले के लिए 30 मई की तारीख तय की थी। 30 जनवरी 2023 से शुरू हुई सुनवाई से पहले एसआईटी की जांच के बाद अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में 500 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया था। वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, उसके कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता पर आरोप तय होने के बाद 28 मार्च 2023 से अभियोजन पक्ष की गवाही शुरू हुई। करीब 02 साल 08 महीने चली सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से विवेचक समेत 47 गवाह अदालत में परीक्षित कराए गए। हालांकि एसआईटी ने इस मामले में 97 गवाह बनाए थे, जिनमें से 47 अहम गवाहों को ही अदालत में पेश कराया गया।

अदालत के आसपास रही धारा 163 लागू
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एडीजे अदालत के फैसले के मद्देनजर कोर्ट एरिया के 200 मीटर दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई थी। जिला प्रशासन ने कोटद्वार में चार और पौड़ी में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी। वहीं, कोटद्वार में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

कोर्ट के फैसले पर अंकिता के माता-पिता बोले
अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद अंकिता के माता पिता भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमारी बेटी को मौत दी उन्हें भी मौत की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने हमारा घर बरबाद कर दिया। हम चाहते थे कि हमारे जिंदा रहते इन हत्यारों को मौत की सजा मिले। हम इसके लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

अंकिता हत्याकांड का घटनाक्रम
• गंगाभोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने 20 सितंबर 2022 को अंकिता के गुम होने की राजस्व क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला में शिकायत की।
• लोगों के प्रदर्शन के बाद 22 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी के आदेश से मामला नियमित पुलिस लक्ष्मणझूला थाने को सौंपा गया।
• लक्ष्मणझूला पुलिस ने जांच के दौरान पुलकित, अंकित और सौरभ से पूछताछ की, पता चला कि उन्होंने 18 सितंबर को उसकी हत्या कर दी।
• हत्या का कारण यही आया कि तीनों उस पर अनैतिक कार्यों को करने का दबाव डाल रहे थे। राज बाहर न आए इसलिए उसे चीला नहर में धक्का दे दिया।
• 22 सितंबर को पुलिस ने मुकदमे से अपहरण की धारा हटाकर हत्या, साक्ष्य छुपाने और आपराधिक षडयंत्र की धारा जोड़ दी।
• 23 सितंबर को न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस दौरान भी लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया।
• 24 सितंबर को अंकिता भंडारी का शव घटनास्थल से 13 किलोमीटर दूर चीला नहर बैराज इंटेक से बरामद किया गया।
• 24 सितंबर को ही अंकिता का एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।
• 24 सितंबर एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देश मुकदमे की विवेचना के लिए डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया।
• 26 सितंबर को तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर क्राइम सीन दोहराया गया।
• विवेचना के दौरान आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ दी गईं।
16 दिसंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ के खिलाफ हत्या, साक्ष्य छुपाने, छेड़खानी और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई।
• 30 मई 2025 को अंकिता भंडारी हत्याकांड में एडीजे कोर्ट का फैसला आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!