‘मोस्टामानू महोत्सव’ में हुए वर्चुअली शामिल सीएम धामी
पिथौरागढ़ के लिए ₹62 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “मोस्टामानू महोत्सव 2025“ में वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पिथौरागढ़ जनपद के अंतर्गत ₹62 करोड़ से अधिक की लागत की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व पर्यटन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड के समग्र विकास के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण और हमारी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग ₹1 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य कराए गए हैं। ₹6 करोड़ से अधिक की लागत से गंगोलीहाट में हाट कालिका मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। ₹43 करोड़ की लागत से बजेटी शनि मंदिर, हनुमान मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप आधुनिक पार्किंग स्थलों का निर्माण भी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें लगभग ₹21 करोड़ की लागत से 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कराया जा रहा है। ₹25 करोड़ रुपये की लागत से अस्कोट, गंगोलीहाट और धारचूला में नए बस टर्मिनलों के निर्माण और पिथौरागढ़ में रोडवेज वर्कशॉप का निर्माण भी कराया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ₹327 करोड़ से अधिक की लागत से क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। पिथौरागढ़ को हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली से हवाई सेवा द्वारा जोड़ा जा रहा है। पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को ₹450 करोड़ की लागत से आधुनिक स्वरूप में विकसित करने हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया और राज्य सरकार के बीच एमओयू किया चुका है, जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस मेले में हमारे स्वदेशी उत्पादों के कई स्टॉल लगे हैं, जिसमें हमारे स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों, किसानों और महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से “स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ’’ के मंत्र को अपनाने की अपील भी की।
सीएम ने यह घोषणाएं भी कीं
सीएम धामी ने पिथौरागढ़ जनपद के लिए विभिन्न घोषणाएं भी की। कहा कि विकासखण्ड बिण के ग्रामसभा देवत पुरचौड़ा स्थित पहाड़ी से भूस्खलन रोकने के लिए ट्रीटमेंट का कार्य कराया जाएगा। नैनीसैनी-देवत पुरचौडा-कुम्डार से कनारी मोटर मार्ग में सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा। चंडाक में ईको पार्क एवं स्मृति वन का निर्माण किया जाएगा। कहा कि मोस्टामानू मंदिर का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। पिथौरागढ़ के नगर क्षेत्र घंटाकर्ण से चंडाक तक सड़क के डबल कटिंग का कार्य किया जाएगा। ग्राम हलपाटी से मोस्टामानू तक सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। नैनीसैनी एयरपोर्ट के निकट सिटी गार्डन का निर्माण कार्य किया जाएगा।