दुनिया

America: कैलिफोर्निया में गोलीबारी में 9 की मौत, 7 घायल

Mass Shooting in California : अमेरिका में एकबार फिर से सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आई है। कैलिफोर्निया (California) के मॉन्टेरी पार्क में चीनी न्यू ईयर लूनर (Lunar New Year) का जश्न मनाने के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। वारदात के बार आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करा दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) को लेकर कार्यक्रम चल रहे थे। शनिवार रात सैकड़ों की संख्या में लोग जश्न मना रहे थे और तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। घटना के कारणों का पता नहीं चला है।

दरअसल, लूनर न्यू ईयर के जश्न के कारण लोगों की भीड़ जमा थी और लोग डांस क्लब में पार्टी कर रहे थे। ऐसे में वहां मौजूद भीड़ पर आरोपी ने गोलीबारी कर दी। इधर, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button