देहरादून में ही रहे एयरफोर्स ऑडिट ब्रांचः सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एयरफोर्स औडिअ ब्रांच को देहरादून और नंदादेवी राजजात मार्ग का रखरखाव कार्य आगे भी पीडब्ल्यूडी के पास ही रखने की मांग की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारतीय एयरफोर्स ऑडिट ब्रांच लंबे समय से देहरादून में बिना किसी व्यवधान के संचालित हो रही है। उत्तराखंड की भौगोलिक और सामरिक स्थिति को देखते हुए देहरादून की अहमियत और बढ़ जाती है। राज्य की सीमाएं चीन व नेपाल से लगती हैं। यहां सेना व सुरक्षा बलों के कई प्रमुख प्रतिष्ठान मौजूद हैं। उन्होंने रक्षा मंत्री के समक्ष इस ब्रांच को देहरादून में ही संचालित रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की डिमांड की।
वहीं सीएम ने ग्वालदम-नंदकेसरी-थराली-देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग के रखरखाव का कार्य आगे भी उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग द्वारा ही करवाए जाने की मांग रखी। कहा कि यह मार्ग विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का प्रमुख मार्ग है, जिसकी अगली यात्रा वर्ष 2026 में प्रस्तावित है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए स्थानीय स्तर पर लोनिवि से मार्ग का रखरखाव जारी रहना जरूरी है।
चर्चा के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।



