
Rishikesh Aiims : ऋषिकेश। एम्स में तैनात ’सेवावीर’ मरीजों और तीमारदारों के मददगार साबित हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में सेवावीरों ने ब्लड कैंसर से जूझ रहे एक 06 साल के बच्चे के लिए 05 यूनिट रक्तदान किया।
रूद्रपुर निवासी बच्चे की मां सुषमा ने बताया कि उनका बच्चा कुछ समय से बीमार चल रहा था। एम्स में जांच के बाद उसे ब्लड कैंसर होने की बात पता चली। जो कि शरीर में तेजी से फैल रहा है। बच्चे के शरीर में खून भी बहुत कम था। चिकित्सकों ने 4-5 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने को कहा।
सुषमा ने बताया कि उनके लिए नया शहर और कोई परिचित नहीं होने से खूंन की व्यवस्था करना मुश्किल था। वह परेशान हाल एम्स परिसर में बैठी थी, तभी एक सेवावीर ने उनकी परेशानी पूछी। जिसके बाद टीम के अन्य सदस्यों ने मिलकर रक्तदान कर 5 यूनिट ब्लड की व्यवस्था की। साथ ही सुषमा को आगे भी सहयोग का भरोसा दिया।
सेवावीर पहले भी कर चुके रक्तदान
पिछले वर्ष भी सेवावीरों ने नैनीताल के अधौड़ा गांव निवासी 03 वर्षीय मासूम करण को 8 यूनिट ब्लड डोनेट किया था। इस बार उनका यह मानवीय योगदान सुषमा के बच्चे के काम आया। जिस पर उनके परिजनों ने सेवावीरों को धन्यवाद दिया।
एम्स के सेवावीर का परिचय
एम्स में मरीजों को जरूरी सहयोग के उद्देश्य से कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ) मीनू सिंह की पहल पर सेवावीर दल का गठन किया गया है। दो टीमें हेल्प डेस्क के माध्यम से 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं। एक टीम ट्रॉमा सेंटर और दूसरी न्यूरो ओपीडी के निकट भू-तल पर तैनात की गई है।