
Breast Cancer Testing Camp in Aiims: ऋषिकेश। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के लिए एम्स ऋषिकेश कल (शनिवार) से स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है। संस्थान के एकीकृत ब्रेस्ट कैंसर केयर केंद्र (IBCC) में पंजीकरण करा सकेंगी। शिविर 10 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा।
संस्थान के संस्थान के जनरल सर्जरी विभाग और कम्युनिटी व फेमिली मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित शिविर में ब्रेस्ट कैंसर के परीक्षण समेत स्तन कैंसर से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। वहीं जांच प्रक्रिया के तहत स्क्रीनिंग भी की जाएगी। आईबीसीसी के प्रभारी डॉ. फरहान अल हुदा ने बताया कि शिविर के लिए संबंधित महिलाओं को एकीकृत ब्रेस्ट कैंसर केयर केंद्र में पंजीकरण कराना होगा।
बताया कि पंजीकरण हरदिन सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। शिविर का संचालन सुबह 9 से 11 बजे तक सभी कार्य दिवसों में 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा। संस्थान में ब्रेस्ट कैंसर के समाधान के लिए एक विशेष यूनिट स्थापित की गई है। बताया कि शिविर के बाबत विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 87913 35452 भी जारी किया गया गया है।