उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

त्रियुगीनारायण के बाद उषा-अनिरूद्ध विवाह मंडप भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ स्थित मंडप में दिल्ली की युवक युवती की शादी संपन्न

Wedding Destination in Uttarakhand : ऊखीमठ। उत्तराखंड में त्रियुगीनारायण मंदिर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मिली प्रसिद्वि के बाद अब बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर ओंकारेश्वर मंदिर स्थित उषा-अनिरूद्ध विवाह स्थली भी वेडिंग डेस्टिनेशन बन गई है। इस मंडप में पहली बार दिल्ली निवासी युवक-युवती का विवाह संपन्न हुआ।

रोहिणी दिल्ली निवासी लखन चंदेला (44) और संगीता सिंह ( 41) ने आज उषा-अनिरूद्ध विवाह मंडप में सात फेरे लिए। विवाह संबंधी रस्मों, पूजा-पाठ का कार्य मंदिर समिति के आचार्यगणों द्वारा संपन्न करवाया गया। स्थानीय महिलाओं और महिला मंगल दल ने मंगलगान का आयोजन तो स्थानीय बाजियों ने ढ़ोल-दमाऊं की थाप से मंगल जागरों का आयोजन किया।

नवनिवाहित दंपत्ति के परिजनों ने बताया कि वे लोग पिछले वर्ष केदारनाथ यात्रा पर आये थे। उन्होंने तब ओंकारेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए। यहां उन्होंने भगवान कृष्ण के पोते अनिरूद्ध और बाणासुर की पुत्री उषा के विवाह के मंडप का महात्म्य जाना। तभी उन्होंने इसी मंडप में विवाह का संकल्प किया।

बताया कि विवाह आयोजन के लिए उन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया। जिसमें मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने सहयोग दिया। मौके पर वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, पुजारी शिवशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, बागेश लिंग, कुलदीप धर्म्वाण, दफेदार विदेश शैव के अलावा दिल्ली से सोनिया सोनी, नीलिमा सिंह, अवधेश कुमार, पूनम सूद, आरूषि आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button