उत्तराखंड

Uttarakhand: 10 जिलों में होगी 330 महिला होमगार्ड्स की भर्ती

सीएम धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर की कई घोषणाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 10 जनपदों के लिए 330 होमगार्ड्स की भर्ती का ऐलान किया। सीएम ने इसके अलावा तीन अन्य घोषणाएं भी की। कहा कि सरकार होमगार्ड्स के जवानों को हर तरह से सहयोग करने को तत्पर है।

मंगलवार को ननूरखेड़ा में होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर आयोजित रैतिक परेड के निरीक्षण के साथ स्मारिका का लोकार्पण किया। वहीं होमगार्ड जवानों के मानसिक स्वास्थ्य और समस्याओं के मद्देनजर तैयार मोबाइल एप् ‘पहल’ की शुरूआत भी की। सीएम ने कहा कि होमगार्डस का राज्य की कानून और यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है।

सीएम ने कहा कि होमगार्ड्स के एसएलआर ट्रैनिंग के लिए 10,000 कारतूस की खरीद के अलावा सुविधाजनक छोटे हथियारों की खरीद को मंजूरी दी गई है। बेहतर यातायात के उद्देश्य से शुरू प्रोजेक्ट पार्क वैल योजना के अच्छे परिणाम आ रहे हैं। लंबित कल्याण कोष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सावधि जमा के उपयोग की अनुमति दी गई है। जून 2022 से महंगाई और जुलाई 2022 से धुलाई भत्ता भी दिया जा रहा है। अनुपूरक बजट में अप्रैल 2017 से एरियर के भुगतान के लिए 101 करोड़ का प्रावधान किया है।

यह की चार घोषणाएं
– जनपद ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और टिहरी में एक-एक महिला प्लाटून (कुल संख्या 330) की भर्ती की जाएगी।
– एक से दूसरे जनपद के अलावा राज्य में निर्वाचन ड्यूटी और रैतिक परेड में तैनाती पर 180 रुपये प्रतिदिन भोजन भत्ता दिया जाएगा।
– ड्यूटी के 24 घंटे के भीतर घायल या बीमार होने वाले होमगार्ड्स को सेवाकाल में चिकित्सालय में भर्ती होने पर अधिकतम 06 माह तक ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा।
– अवैतनिक प्लाटून कमांडर का मानदेय 1000 से 1500 रुपये प्रतिमाह, अवैतनिक सहायक कंपनी कमांडर का मानदेय 1200 से 2000 रुपये प्रतिमाह और अवैतनिक कंपनी कमांडर का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

इन्हें दी सहायता और सम्मान
मुख्यमंत्री ने सेवा पृथक होमगार्ड कुन्ती देवी को होमगार्ड कल्याण कोष से एक लाख रुपये का चेक, ड्यूटी के दौरान मृत होमगार्ड तिलक राज मौर्य की पत्नी प्रीति को 02 लाख रुपये का चेक सौंपा। कुमाऊं कमांडेंट, होमगार्डस ललित मोहन जोशी को सराहनीय सेवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा सम्मान प्रदान किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को भी मुख्यमंत्री ने प्रशंसा प्रमाणपत्र सौंपे।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, प्रमोद नैनवाल, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, कमांडेन्ट जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा केवल खुराना, डिप्टी कमांडेन्ट जनरल होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव, राजीव बलोनी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!