बीन नदी में कूड़ा बिखरने वालों पर हो कार्रवाईः रमोला

ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान पर ज़ोर दे रहे हैं, दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री की इस पहल को पलीता लगाने का काम कर रही है।
रमोला ने बताया कि जनपद पौड़ी अंतर्गत राजाजी नेशनल पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र बीन नदी में कई दिनों से एक हिन्दी फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग नदी क्षेत्र के कई मीटर तक अंदर जंगल में भी हुई। शूटिंग ख़त्म होने के बाद फिल्म निर्माता हमारे उत्तराखंड की ख़ूबसूरती कैमरे में कैद कर ले गए और गंदगी यहां छोड़ गए।
रमोला ने बताया कि वहां बड़ी संख्या में प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक के काले बैग, जिनमें ना जाने क्या भरा है को सूखी नदी के आसपास बिखरे गए। सवाल उठाया कि सरकार एक तरफ पहाड़ों में लोगों को घास काटने पर दंडित करती है, दूसरी ओर ऐसे लोगों पर चुप हो जाती है।
उन्होंने बताया कि वहां लगे बोर्डों में शोर मचाना मना है, गंदगी फैलाना जुर्म है इत्यादि साफ-साफ लिखा है। लेकिन यहां बिखरे कूड़े से प्रतीत देता है कि संबंधित अधिकारियों ने फिल्मकार को नियम नहीं बताए।
रमोला ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व वनमंत्री से अनुरोध किया कि इस मामले का संज्ञान लेकर दोषी अधिकारियों और व्यक्तियों पर कार्रवाई करें। ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।