Action: पुलिस ट्रक में भरकर ले गई कई दुपहिया वाहन
नो पार्किंग जोन में खड़े थे वाहन, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कार्रवाई
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/07/02-july-23-nepalifarm-police.jpg)
ऋषिकेश। पुलिस आसन्न कांवड़ यात्रा के दौरान निर्बाध यातायात व्यवस्था की तैयारियों में जुट गई है। रविवार को नेपालीफार्म तिराहे पर नो पार्किंग जोन में खड़े दुपहिया वाहनों को ट्रक में भर कर थाने ले जाया गया। साथ ही मौके पर पार्क अन्य वाहनों संचालकों को चेतावनी दी।
कांवड़ यात्रा के दौरान जाम के हालात न बनें, इसके लिए रायवाला पुलिस ने नेपालीफार्म तिराहे पर सड़क किनारे और नो पार्किंग जोन में खड़े करीब एक दर्जन दुपहिया वाहनों को ट्रक में भरा। जिन्हें रायवाला थाने ले जाया गया। इस दौरान मौके पर कई अन्य वाहन भी बेतरतीब खड़े मिले। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने आगे से यहां पार्क न करने की चेतावनी दी।
बताया गया कि देहरादून और हरिद्वार नौकरी के लिए जाने वाले कई लोग अपने दुपहिया वाहनों को नेपालीफार्म तिराहे पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ा कर चले जाते हैं। जिससे पुलिस को यातायात व्यवस्था के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से कांवड़ यात्रा के दौरान सहयोग की अपील भी की।