Accident: पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, 5 की मौत
बागेश्वर। मुनस्यारी-कौसानी मार्ग पर एक टैंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने 5 लोगों के मरने की खबर है। जबकि 7 लोग घायल हो गए। टैंपो ट्रैवलर पर्यटकों को लेकर मुनस्यारी से कौसानी आ रहा था।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया। हालांकि हादसे में मृतकों की संख्या को लेकर प्रशासन ने कोई पुष्टि नहीं की है।
हादसे की शुरूआती जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी से कौसानी लौट रहे दो वाहन कपकोट के पास आपस में टकरा गए। जिसमें एक वाहन सड़क पर ही पलट गया, जबकि दूसरा वाहन खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि सड़क पर पलटे वाहन में पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि खाई में गिर वाहन में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के मरने की खबर है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक ही ट्रैवल एजेंसी के दोनों ही वाहनों में पश्चिम बंगाल के पर्यटक सवार थे।