
ऋषिकेश। कौडियाला में बदरीनाथ हाईवे पर क्रेटा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। गनीमत रही वाहन एक पेड़ पर अटक गया। हादसे में वाहन सवारों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस के बचाव दल ने रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर से देहरादून आते समय सुबह करीब 09 बजे एक क्रेटा वाहन संख्या UK07P-8707 ताज होटल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 मीटर नीचे गिर गया। ब्यासी पुलिस चौकी ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी।
सूचना के बाद ब्यासी पोस्ट से एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में बचाव दल मौके पर पहुंचा। टीम ने वाहन सवारों को तत्काल रेस्क्यू कर सड़क पर निकाला। बताया कि वाहन सड़क से 10 मीटर नीचे एक पेड़ पर अटक गया। जिसे बड़ा हादसा होने से बच गया।
बताया गया कि वाहन में चार लोग सवार थे। जिन्हें हल्की फुल्की चोटें आई। उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। वाहन सवारों की पहचान आशुतोष नेगी पुत्र अनूप नेगी (चालक), अनूप नेगीपुत्र स्व. सुरेन्द्र नेगी, मुकेश पुत्र वीरेंद्र सिंह और मोनिका पत्नी मुकेश नेगी के रुप में हुई।