
Road Accident in Mussoorie : मसूरी। हाथी पांव रोड पर एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने खाई से शवों को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून से एसडीआरएफ को मसूरी के हाथी पांव रोड पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। तत्काल एसडीआरएफ सहस्त्रधारा पोस्ट से टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बताया गया कि मौके पर कार करीब 500 मीटर खाई में गिरी हुई थी। कार सवार सभी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रोप के सहारे तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला। हादसे का शिकार कार हरियाणा की बताई जा रही है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।