उत्तराखंडसियासत

Rishikesh Assemblye: ‘आप’ की जीत में महिलाएं और युवा होंगे निर्णायकः राजे नेगी

Rishikesh Assemblye: ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में सांगठनिक मजबूती के लिए यूथ विंग का गठन किया। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने कहा कि आप की जीत में महिलाओं के साथ ही युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। पार्टी ने पहले ही युवाओं और महिलाओं को अपने एजेंडे में शामिल किया है।

हरिद्वार रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विस प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने यूथ विंग के पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहनाकर मनोनयन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में मातृशक्ति और युवाओं की निर्णायक भूमिका रहेगी। कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड के युवाओं का विश्वास टूटा है। युवा आज भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं।

नेगी ने कहा कि नेताओं, अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच सांठगांठ के चलते राज्य गठन के वक्त से ही भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। जनता के पैसे का एक बड़ा हिस्सा उनके हित में खर्च होने की बजाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहा है। कहा कि आप की सरकार बनने पर सबसे पहले भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी और सरकारी खजाने का उपयोग जनहित में किया जाएगा।

इस दौरान यूथ विंग में संदीप कुमार शर्मा को अध्यक्ष, भानु वर्मा और राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश गुप्ता और राजेंद्र चौहान को उपाध्यक्ष, साहिल को महामंत्री, रवीन्द्र तिवारी को सहसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि ऋषभ को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया।

कार्यक्रम में पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन भट्ट, सुनील सेमवाल, सुनील वर्मा, अर्जुन शर्मा, सरदार निर्मल सिंह, सीता पयाल, उषा बुड़ाकोटी, सुषमा राणा, पुष्पा पांडेय, सुनीता चौहान, प्रभात झा, विक्रांत भारद्वाज, पंकज गुसाईं आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button