ऋषिकेश। Aam Aadmi Party ने विधानसभा क्षेत्र में सशक्त महिला समृद्ध उत्तराखंड कैपेन की शुरूआत कृष्णानगर कॉलोनी से की। बतौर मुख्य अतिथि शालीमार बाग दिल्ली की विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि 1000 रुपये प्रतिमाह की यह गारंटी उत्तराखंड में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।
शुक्रवार को कृष्णानगर कॉलोनी स्थित लेडीज क्लब में दिल्ली की विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की इस गारंटी को लेकर पूरे उत्तराखंड में महिलाओं के अंदर खासा उत्साह है, महिलाएं इस गारंटी के बाद काफी खुश हैं। पार्टी का लक्ष्य प्रदेश की प्रत्येक महिला को इसकी जानकारी देना है।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के गठन में मातृशक्ति का बड़ा योगदान रहा है। मगर, 21 सालों में भाजपा और कांग्रेस ने उनके हितों की अनेदेखी की। कहा कि आप की सरकार आने पर महिलाओं के बेहतर जीवन के लिए काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में जोनल प्रभारी अमित मिश्रा, हेमा भंडारी, दिनेश असवाल, सीता पयाल, उषा बुड़ाकोटी, सुषमा राणा, रजनी कश्यप, योगाचार्य भारती, पूजा नेगी, गोदावरी देवी, अमित मोहन, अरुण कुमार, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, सुनील सेमवाल, भानु वर्मा, पंकज गुसाईं, सरदार निर्मल सिंह, गुरुप्रीत सिंह, अभिषेक थापा, राहुल थापा, चन्द्रप्रकाश क्षेत्री, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, जयप्रकाश भट्ट आदि मौजूद थे।