उत्तराखंड

Dehradun: कैंट बोर्ड में 3 और 4 फरवरी को स्वच्छता चौपाल

एक मंच पर जुटेंगे स्वच्छता विशेषज्ञ, कंपनियां, अधिकारी और निकाय प्रमुख

Swachchhta Chaupal in Cantt Board : देहरादून। छावनी परिषद की ओर से 3 और 4 फरवरी को स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता पर काम करने वाले विशेषज्ञ, उद्योग, अधिकारी और स्थानीय निकायों के प्रमुख एक मंच पर होंगे। चौपाल का शुभारंभ तीन फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे राज्यपाल ले. जन. (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह करेंगे।

छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिनव सिंह ने यह जानकारी दी। बताया कि यह एक अभिनव प्रयोग है। जिसपर लंबे समय से विचार चल रहा था। चौपाल को शहरी विकास के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जबकि एसडीसी फाउंडेशन इसमें नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। बताया कि चौपाल में देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं, लोग, तकनीकी विशेषज्ञ, उपकरण निर्माता कंपनियां, स्टार्टअप, उपकरण विक्रेता, सरकारी विभाग और नगर निकायों के कमिश्नर, चेयरमैन, मेयर और अध्यक्ष शामिल होंगे।

सीईओ अभिनव सिंह के अनुसार कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर 4 पैनल डिस्कशन आयोजित होंगे। जिनमें स्वच्छता से जुड़े लोग अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा चौपाल में चर्चा, लाइव डेमो, प्रदर्शनी, 50 से अधिक स्टाल भी होंगे। इसमें ई-वेस्ट की अग्रणी एटीरो कंपनी, इंदौर में कार्यरत नेप्रा, केदारनाथ रूट पर डिपॉजिट रिफंड स्कीम पर काम करने वाली रिसाइकिल, हरिद्वार और ऋषिकेश शहर और गंगा की सफाई में लगी साहस जैसी कंपनियां शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि समापन पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। जिसे उत्तराखंड सरकार, भारत सरकार, नगर निकायों और कैंट बोर्ड के साथ ही अन्य हितधारकों के साथ साझा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button