ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार मार्ग स्थित नेपालीफार्म तिराहे पर देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई।
बुधवार को आप के कार्यकर्ताओं ने नेपालीफार्म तिराहे पर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार पर हल्ला बोला। आप के विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा तीर्थस्थलों की पौराणिक परंपराओं को बदलना चाहती है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।
नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मसले पर चुप नहीं बैठेगी। पार्टी 2022 में सत्ता में आई तो सबसे पहले बोर्ड को समाप्त कर तीर्थ पुरोहितों और हकहकूकधारियों के हितों की रक्षा की जाएगी।
प्रदर्शन मे पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, रजनी कश्यप, योगाचार्य भारती, चंद्रमोहन भट्ट, गोविंद रावत, मनसोधन यादव, आशु पाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, मोनू कश्यप, मोनू भाई, पंकज गुसाईं, सुनील सेमवाल, जगदीश कोहली, प्रभात झा, अनूप रावत, देवराज नेगी, विक्रांत भारद्वाज, हिमांशु नेगी, नीरज कश्यप, अश्वनी सिंह, नरेंद्र सिंह, शीशपाल वर्मा, मनोज कश्यप, पंकज रस्तोगी, मूलचंद कश्यप, जयेन्द्र प्रसाद, सौरव पुंडीर, राहुल दुबे, जाकिर, दीपक कश्यप, पुरूषोत्तम साहू, विकास तोमर, शुभम देव, समीर भारद्वाज, राहुल भंडारी, अजय ठाकुर, समीर, मदन ठाकुर, अंकित डबराल आदि शामिल थे।