उत्तराखंडसियासत

‘आप’ ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

चहेतो को ओपन यूनिवर्सिटी में भर्ती करने का आरोप

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अवैध नियुक्तियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने उच्चशिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार में आंकठ डूबे होने का आरोप लगाया।

रविवार को ऋषिकश-हरिद्वार मार्ग के बीच नेपालीफार्म तिराहे पर आप कार्यकर्ताओं ने उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी के साथ पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई और संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री पर भ्रष्टाचार की हदें पार करने का आरोप लगाया। कहा कि वर्ष 2017 और 2019 के बीच नियमों के विरूद्ध जाकर मंत्री ने अपने चहेतों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में भर्ती कराया है। कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना डाला है।

पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक क्षेत्रीय निदेशक के आठ पदों पर नियुक्ति में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी जांच जरूरी है। आम आदमी पार्टी अवैध नियुक्तियों के मामले को जनता के बीच ले जाएगी।

प्रदर्शन में दिनेश कुलियाल, डॉ हरवेंद्र त्यागी, विजय पंवार, चंद्रमोहन भट्ट, संजय पोखरियाल, लालमणि रतूड़ी, जगदीश कोहली, सुनील सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट, राहुल मालकोटी, धनपाल रावत, देवराज नेगी, उमंग देवरानी, ज्ञान रावत, नरेन कठैत, अरविंद जोशी, प्रवीन असवाल, विक्रांत भारद्वाज, हिमांशु नेगी, मनोज भट्ट, मंजू शर्मा, समीर, सचिन रावत, मुकुल उपाध्याय, सुनील कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button