ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। आम आदमी पार्टी की ओर से विश्व पहाड़ दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने पहाड़ों के प्रति सरकारों के उपेक्षित रवैये, नीतियां और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही लापरवाहियों पर चिंता जताई।
हरिद्वार रोड स्थित पार्टी दफ्तर में आयोजित गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में पहाड़ों के हिस्से हमेशा उपेक्षा ही आई। राजनीतिक दलों ने विकास योजनाओं का खाका मैदानों में बैठकर तैयार किया। जिसके चलते हिमालय का मध्य भूभाग लगातार खाती होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के चलते जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन अपेक्षा के अनुरूप् नहीं हो सका। कहा कि पहाड़ के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जरूरी है कि पहाड़ों को उसके भूगोल, परिवेश और संस्कृति के आधार पर समझा जाए।
आप के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि कोविड जैसी महामारी से एक बात साफ हो गई कि हमारे जीवन में स्वच्छ पर्यावरण, पेड़-पौधों और पहाड़ों की क्या उपयोगिता है। हिमालय से हमारा जीवन भी जुड़ा है। उसे बचाना जरूरी है। भविष्य की राजनीति को इस दिशा में भी आगे ले जाना होगा।
गोष्ठी में पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, सुनील सेमवाल, कार्यालय प्रभारी सरदार निर्मल सिंह, पंकज गुसाईं, प्रभात झा, विक्रांत भारद्वाज, लोकेश तायल, चन्द्र प्रकाश, सुनील वर्मा, अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।