
देहरादून। यूक्रेन और रूस के बीच आरपार की जंग (Russia Ukraine Conflict) छिड़ने से वहां मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर दुनिया के कई देश चिंतित हैं। अपने नागरिकों को निकालने के लिए देश लगातार कोशिशों में जुटे हैं। अपने नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए उत्तराखंड शासन भी प्रयासरत है। शासन ने आज यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी जुटाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है।
यूक्रेन में सैन्य और नागरिक ठिकानों पर रूस लगातार मिसाइलों और बमों से हमले कर रहा है। जिसके चलते कई देश वहां मौजूद अपने नागरिकों की घर वापसी में जुटा है। उत्तराखंड के भी कई लोग वहां फंसे हुए हैं। जिनमें अधिकांश छात्र हैं। लोग लगातार राज्य और केंद्र सरकार से अपने परिजनों को सुरक्षित निकालने के लिए गुहार लगा रहे हैं।
जिसके चलते उत्तराखंड शासन ने सभी जनपदों के डीएम और एसएसपी को ऐसे लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक टोल फ्री नंबर 112 भी जारी कर दिया है। अधिकारियों को टोल फ्री नंबर की जानकारी का व्यापक स्तर पर प्रचार करने के लिए भी कहा गया है।
आज प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने इस बाबत आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक एवं सामरिक परिस्थितियां अत्यंत संवेदनशील है। उत्तराखण्ड से विभिन्न कार्यों यथाः- शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के अनेक नागरिक यूक्रेन में निवासरत है, जिनकी सुरक्षा के लिये हम प्रतिबद्ध हैं।
उत्तराखंड शासन द्वारा समस्त जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जनपदों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण यथाः- उनका नाम, उत्तराखंड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाइल नम्बर, ई मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त कर तत्काल प्रेषित करें, ताकि उनकी सुरक्षा के सम्बंध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
आदेश में आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि यूक्रेन में आपका कोई परिजन अथवा संबंधी व परिचित है तो आप उनके सम्बन्ध में अपेक्षित सूचना 112 पर भी दे सकते हैं।