मुनिकीरेती पालिका कार्यालय में आधार कार्ड सेंटर शुरू

ऋषिकेश। अब मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। नगर पालिका कार्यालय में आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्यों की सुविधा शुरू कर दी गई है।
बुधवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभासदों के साथ आधार कार्ड सेंटर का शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि काफी समय से नगर क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय जनता और सभासदों की मांग पर यह सुविधा अब पालिका कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है।
आधार कार्ड सेंटर शुरू होने पर स्थानीय नागरिकों ने पालिका बोर्ड का आभार व्यक्त किया। मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद सचिन रस्तोगी, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, रोहित गोडियाल, अजय रमोला, सचिदानंद पैन्यूली, अरविंद नेगी, मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण आदि मौजूद रहे।