देहरादून। उत्तराखंड समानता पार्टी ने सरकारी भर्तियों में धांधलियों के विरोध में विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पार्टी ने बैडडोर से भर्तियों को निरस्त करने के साथ ही राज्य गठन से अब तक की तमाम भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
शुक्रवार को उत्तराखंड समानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कांडपाल और महासचिव चन्दन सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें बैरिकेड पर रोक दिया। इसबीच उन्होंने मौके पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के नाम मौके पर मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन से लेकर अब तक की भर्तियों में जिस तरह से अनियमितताएं, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद सामने आया है, उससे राज्य के युवाओं के साथ ही आम नागरिक के सपने भी चकनाचूर हुए हैं। हाल में उगागर हुए यूकेएसएसएससी और विधानसभा भर्ती के घोटालों ने राज्य निर्माण के उद्देश्य को भी धूमिल कर दिया है।
वक्ताओं ने सरकारी नौकरियों में धांधलियों को लेकर सरकार द्वारा शुरू जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। साथ ही तमाम विवादित भर्तियों की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की। इसके साथ ही सभी भर्तियों को निरस्त करने पर भी जोर दिया।
प्रदर्शन में पार्टी के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भंडारी, महासचिव टीएस नेगी, संगठन सचिव एसपी नैथानी, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष वीके बहुगुणा, पीपी उपाध्याय, केसी सुंदरियाल, एलपी रतूड़ी, एसपी शर्मा आदि शामिल रहे।