Agniveer Recruitment: कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती में मानकों को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बयान को लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने सिरे से खारिज किया है। उनके मुताबिक भर्ती के मानकों में कोई कमी नहीं है।
बता दें कि हाल में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कोटद्वार में जारी सेना की अग्निवीर भर्ती के मानकों पर न सिर्फ सवाल उठाए थे, बल्कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को पत्र तक भेजा। महाराज का कहना था कि भर्ती में उत्तराखंड के युवाओं के लिए मिलने वाली छूट नहीं दी जा रही है। साथ ही रेस के निर्धारित समय में भी कमी की गई है।
काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्रियों को भेज पत्र में मानकों में उत्तराखंड के युवाओं को मिलने वाली छूट को पूर्व रखकर ही भर्ती की प्रक्रिया को जारी रखा जाए। इस बारे महाराज ने रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से दूरभाष पर वार्ता भी की थी।
महाराज के बयान और चिट्ठी के बाद अब इस मामले में लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत का बयान भी भी सुर्खियों में आ गया है। उनका कहना है कि अग्निवीर भर्ती के मानकों में कोई कमी नहीं हैं। जो भर्ती मे नहीं निकल पा रहे हैं वो इस तरह की गलत बात फैला रहें हैं। वहीं उन्होने काबीना मंत्री के बयान के सवाल पर इतना भर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।