Crime: अपहरण के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
Crime News: एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभी भी फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश में जुटी हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
रानीपोखरी पुलिस के अनुसार एक महिला द्वारा बेटी के अपहरण को लेकर तहरीर दी गई थी। जिसमें एक ठेकेदार और उसके दोस्त पर नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश और आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जगह दबिश दी। पुलिस को नाबालिग परेड ग्राउंड देहरादून के पास एक लोडर वाहन में मिली। जिसे अपहर्ताओं से सकुशल छुड़ाने के साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले दो आरोपियों को भी दबोच लिया।
थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि इस केस में श्यामवीर उर्फ राम पुत्र जगदीश निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला ओर सुमित पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांधीग्राम पटेलनगर, मूल निवासी ग्राम कचहरीया थाना पाली, हरदोई, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। तीसरा आरोपी अनूप पुत्र स्व. अमर सिंह निवासी गांधीग्राम, पटेलनगर, देहरादून फरार है।
बताया कि जांच के बाद आरोपियों पर दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।