Roadways Bus Accident: मसूरी से देहरादून जा रही रोडवेज की एक बस किंक्रेग लाइब्रेरी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 10 से ज्यादा सवारियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
हादसा आज दोपहर का बताया जा रहा है। जब मसूरी में किंक्रेग लाइब्रेरी रोड पर हुसैनगंज में आईटीबीपी गेट के पास रोडवेज की एक बस अचानक ही अनियंत्रित होकर रोड से नीचे पलट गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने लोगों की सहायता से सवारियों को बस से बाहर निकाला। बस में 10 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं। रेस्क्यू टीम ने घायलों को निकालकर तत्काल एंबुलेंस और अन्य साधनों से उपजिला चिकित्सालय भेजा।