
Dehradun Newsh: देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी के कोर ग्रुप की बैठक में विभागीय स्तर पर लंबित मसलों पर फिर से चर्चा की गई। संगठन पदाधिकारियों ने 11 जुलाई के ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने पर रोष जाहिर किया।
मंगलवार को श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज मोथरोवाला में जिला अध्यक्ष संजय बिजल्वाण की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दिए ज्ञापन के मुख्य चार बिंदुओं पर फिर से चर्चा की। उनका कहना था कि बोर्ड परीक्षा के आवेदन शुरू होने को हैं, बावजूद इसके समस्याओं को हल नहीं किया जा रहा है।
बैठक में कहा गया कि 9वी और 10वीं में जिन छात्रों द्वारा संस्कृत विषय लिया गया है वह विज्ञान विषय को अंग्रेजी माध्यम से कैसे पढ़ पाएंगे। साथ ही जिन छात्रों ने 2022 में हिंदी माध्यम से पढ़ाई की और 2022 की परीक्षा में फेल हुए वह उनहें भी अंग्रेजी माध्यम से विज्ञान में दिक्कतें आएंगी। बताया कि बोर्ड परीक्षा के आवेदन में अध्ययन और प्रश्न पत्र हल करने का माध्यम हिंदी ही भरना होता है, इस मसले पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
बताया कि 16 महीने बाद भी सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों को अटल आयुष्मान चिकित्सा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उत्तराखंड सरकार ने इन विद्यालयों को कक्षा 9 से 12 तक निःशुल्क पुस्तकों के वितरण योजना से भी अलग रखा गया है। इस दौरान वेतन भुगतान देरी से होने पर भी रोष जाहिर किया गया।
संगठन ने विभाग से अशासकीय विद्यालयों के छात्रों को पुस्तक वितरण योजना में शामिल करने, समय पर वेतन के साथ ही अन्य लंबित मसलों का निस्तारण करने की मांग की है। संचालन जिला मंत्री अनिल कुमार नौटियाल ने किया।
मौके पर जिला संरक्षक आरसी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल, उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह जगवान, राकेश डबराल, अनीता नेगी, बीके त्यागी, कोषाध्यक्ष एमएल सकलानी, संयुक्त मंत्री योगेश मिश्रा, गिरीश सेमवाल आदि मौजूद थे।