जांबाजों के पराक्रम को नहीं भुला पाएगा उत्तराखंडः CM
कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानित
Kargil Vijay Divas: देहरादून। कारगिल विजय दिवस पर गांधी पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। कहा कि कारगिल में देश की रक्षा के लिए हमारे वीर जवानों ने पराक्रम की नई परिभाषा लिखी। पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना। कहा कि इस युद्ध में उत्तराखंड अपने 75 जांबाजों के बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमने युद्ध भी जीता और वैश्विक स्तर पर कूटनीति में भी जीत दर्ज की। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से सेना अधिक सशक्त हो रही है। कहा कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य के वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों की एकमुश्त और वार्षिक धनराश में वृद्धि की है। जिसमें परमवीर और अशोक चक्र प्राप्त सैनिकों को ₹50-50 लाख, महावीर और कीर्ति चक्र विजेता को ₹35-35 लाख, वीर और शौर्य चक्र विजेता को ₹25-25 लाख और सेना गैलेन्ट्री मेडल प्राप्त सैनिक को यह राशि ₹15 लाख करने को मंजूरी दी गई है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, ब्रिगेडियर दिनेश बडोला, मेजर जनरल संजय शर्मा, मेजर जनरल अमरदीप भारद्वाज, मेजर जनरल जीएस रावत आदि मौजूद रहे।