ऋषिकेशसियासत

महंगाईः कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

ऋषिकेश। पेट्रोल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ आज कांग्रेसजनों ने चौहदबीघा में केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने पेट्रो पदार्थों में दामों में लगातार वृद्धि को जनविरोधी बताया।

सोमवार को चौहदबीघा स्थित नया पुल के पास जुटे ढालवाला-मुनिकीरेती के कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान उनका कहना था कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों चलते आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। रसोई गैस के दाम 1100 रुपये पहुंच गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार इजाफे से बाजार में हर सामान महंगा होता चला जा रहा है।

कांग्रेसजनों ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी से आम आदमी को राहत देने की बजाए उन्हें नफरत की आग में झोंका जा रहा है। कहा कि जब कांग्रेस के शासनकाल में 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर था, तो भाजपाईयों ने सड़कों पर कोहराम मचाया, लेकिन आज वह भी छुपे हुए हैं।

उन्होने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि यदि वे जनता के हितैषी हैं, तो रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करें। एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये का किया जाए। अन्यथा कांग्रेस देशभर में सड़कों पर भाजपा की नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी।

प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल, वरिष्ठ कांग्रेसी जगमोहन भंडारी, पूर्व प्रधान सरस्वती जोशी, नगर अध्यक्ष ढालवाला महावीर खरोला, अजय रमोला, दिनेश भट्ट, शुभम भट्ट, सर्वेन्द्र कंडियाल, आशीष रणाकोटी, दिनेश सकलानी, अनिल रावत, देवी प्रसाद, दयाल सिंह भंडारी, राजेंद्र भंडारी, राजन बिष्ट, उर्मिला ममगाईं, अनीता कोठियाल, बलवंत चौहान, त्रिलोक रावत, राखी भंडारी, सुरेंद्र सिंह भंडारी आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button