उत्तराखंड

Uttarakhand: सरकार के 100 दिन संकल्प, समर्पण, प्रयास को समर्पितः धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया विकास पुस्तक का विमोचन

100 Days of Dhami Government: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार के 100 दिन संकल्प, समर्पण एवं प्रयास को समर्पित रहे हैं। इन 100 दिनों में कई ऐतिहासिक निर्णय और राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की गई। आगे हम जनहित को प्राथमिकता देते हुए कई योजनाएं चलाएंगे।

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास देहरादून में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 100 दिन विकास के, समर्पण और प्रयास के, विकास पुस्तक का विमोचन किया। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार के विकास कार्यों पर चुनाव में जनता ने मुहर लगाई। जनता की उम्मीदो, आकांक्षाओं, अपेक्षाओं पर हमारी सरकार निश्चित खरा उतरेगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक निश्चित ही उत्तराखंड का दशक होगा। हम उत्तराखंड में कार्यसंस्कृति में सुधार ला रहे हैं। राज्य सरकार पारदर्शिता और विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण हमारे मूल मंत्र हैं। कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए 1064 शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि सचिवालय में सोमवार को नो मीटिंग डे रखा गया है, ताकि अधिकारी लोगों से मिलने के लिए उपलब्ध रहें। जिलों में भी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से 12 बजे तक अधिकारी अपने कार्यालयों में जनता से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम अपने हर वादे को पूरा करने में जुटे हैं। राज्य के लिए ’यूनिफॉर्म सिविल कोड’ के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई है, जो जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगी। इसके दायरे में नागरिक आएंगे। हम गरीब परिवारों को तीन सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए बजट में प्राविधान किया गया है। चिकित्सा कर्मियों के साथ राजस्व, पुलिस, पीआरडी, आंगनबाड़ी आदि कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन व सम्मान राशि से उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उत्तराखंड को 25वें वर्ष पर योग, संस्कृति, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। सभी विभागों को अगले 10 वर्षो के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने की योजना है। पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क के लिए पर्वत माला परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा केदारपुरी का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के विजन, नेतृत्व और संकल्प का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर भी काम हो रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चैहान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button