‘पर्यटन पुलिस’ के गठन से उत्तराखंड को मिलेगा लाभः राजे नेगी
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने सरकार से प्रदेश में पर्यटन पुलिस के गठन की जरूरत बताई। कहा कि कोरोनाकाल के बाद जिस बड़ी तादाद में सैलानी उत्तराखंड का रूख कर रहे हैं, उसके मद्देनजर व्यवस्थाओं को संभालने में पर्यटन पुलिस कारगर रोल निभा सकती है।
डॉ नेगी ने जारी बयान में बताया कि उत्तराखंड के पर्यटन प्रदेश होने के चलते वर्षभर सैलानियों की आमद बनी रहती है। ग्रीष्मकाल में चारधाम यात्रा के चलते यह तादाद कई गुना बढ़ जाती है। राज्य के तमाम टूरिस्ट प्लेस, तीर्थस्थलों और शहरों में देश दुनिया के तीर्थाटकों की मौजूदगी रहती है। ऐसे में प्रदेश में टूरिस्ट पुलिस का गठन एक जरूरी कदम है।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद आजकल ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल, मसूरी आदि में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। जिसके चलते सड़कों पर यातायात की समस्या भी विकराल होती जा रही है। ऐसे में जब सामान्य पुलिस को ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो इसका असर कहीं न कहीं क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर भी पड़ता है। यहां तक कि पर्यटकों को भी कई बार परेशान होना पड़ता है।
डॉ राजे नेगी ने कहा कि देश दुनिया के सैलानी उत्तराखंड से अच्छे अनुभवों के साथ वापस लौटें तो यह राज्य के टूरिज्म के भविष्य के लिए भी सुखद बात होगी।यदि सरकार प्रदेश में पर्यटन पुलिस का गठन करती है तो इससे टूरिस्ट प्लेसेज की व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों की कानून व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी। लिहाजा, सरकार को इस दिशा में जल्द कदम बढ़ाना चाहिए।