उत्तराखंडसियासत

कैबिनेट मंत्री ‘सौरभ बहुगुणा’ पहुंचे ज्योतिष के द्वार

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज धर्मपुर में ज्योतीषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मुलाकात के दौरान घिल्डियाल ने उनके भविष्य में एक कामयाब राजनीतिक बनने की भविष्यवाणी की।

शुक्रवार को ज्योतिषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने अपने धर्मपुर स्थित आवास पर पहुंचे प्रोटोकॉल, दुग्ध विकास पशुपालन एवं गन्ना विकास मंत्री सौरव बहुगुणा का गुडहल का फूल भेंट कर स्वागत किया। इसबीच सौरभ बहुगुणा ने उनका आशीर्वाद प्राप्त करने साथ ही उनसे मार्गदर्शन की अपेक्षा भी की।

मुलाकात के दौरान डॉ. घिल्डियाल ने सौरभ बहुगुणा को उनके दादा स्व. हेमवतीनंदन बहुगुणा से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए। जिसपर सौरभ ने अपने दादाजी की भांति शुचितापूर्ण राजनीति करने का संकल्प जताया। साथ ही डॉ. घिल्डियाल से मार्गदर्शन लेते रहने की बात भी कही।

डॉ. घिल्डियाल ने बताया कि किशोर अवस्था में उन्हें प्रख्यात राजनेता हेमवतीनंदन बहुगुणा से मिलने का अवसर मिला था। आज उनकी तीसरी पीढ़ी के राजनीतिज्ञ सौरव बहुगुणा में भी उन्हें एचएन बहुगुणा जैसा ही व्यक्तित्व देखने को मिला है। कहा कि ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से राजनीति में सौरव बहुगुणा का भविष्य उज्जवल है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविद्र जुगराण राष्ट्रीय, आरएसएस कार्यकर्ता गौरव खंडूरी, नरेंद्र तिवारी, मनमोहन जुयाल आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button