तकनीकी संस्थानों में रोजगारपरक कोर्स पर हो फोकसः सुबोध
कैबिनेट मंत्री उनियाल ने की तकनीकी शिक्षा से जुड़े अधिकारियों संग बैठक
देहरादून। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान पॉलिटेक्निक संस्थानों में रोजगारपरक कोर्सेज को बढ़ावा देने की जरूरत बताई। ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। कहा कि पॉलिटेक्निक में डिमांड आधारित और शॉर्ट टर्म कोर्सेज पर फोकस किया जाना चाहिए।
सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने तकनीकी शिक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से तकनीकी शिक्षा के संबंधित जानकारियां ली। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मौजूदा समय में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।
उनियाल ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश संख्या बढ़ाने, हाईस्कूल और इंटर के छात्रों की विशेष कैरियर काउंसलिंग, अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ट्रेनिंग के आयोजन, कैरियर काउंसलिंग सेल की स्थापना, रोजगार मेलों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने तकनीकी शिक्षा के संस्थानों को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ने को भी कहा।
बैठक के दौरान सुबोध ने संस्थानों में रिक्तियों की जानकारी हासिल कर अधिकारियों को रिक्त पदों को जल्दी भरने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा। साथ ही स्थायी नियुक्ति होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
इसबीच सचिव नितेश कुमार झा ने प्राविधिक शिक्षा के साथ प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के कार्यों, निदेशालय में स्वीकृत, भरे व रिक्त पदों का विवरण, जिलों में संचालित राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थाओं का विवरण, पाठ्यक्रमों की सूची, पासआउट छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट की स्थिति और भावी योजनाओं का ब्यौरा रखा।
बैठक में निदेशक प्राविधिक शिक्षा हरि सिंह, अपर निदेशक आरपी गुप्ता, सचिव प्राविधिक शिक्षा देशराज, संयुक्त सचिव डॉ मुकेश पांडे आदि अधिकारी मौजूद रहे।