![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/03/dehradun-vote-counting-center-dm.jpeg)
देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सबसे अधिक चक्र की मतगणना धर्मपुर में और सबसे कम 11-11 चक्र की काउंटिंग विकासनगर, राजपुर और कैंट विधानसभा के लिए होगी।
बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार ने काउंटिंग रूम, कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर और बाहरी सुरक्षा व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। बताया कि जनपद की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की काउंटिंग सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी। मतगणना का पूरा कार्यक्रम हॉल के बाहर लगाई गई टीवी स्क्रीन पर दिखेगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए केंद्र के बाहर और भीतर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके लिए पर्याप्त पुलिस और सशस्त्र बल तैनात रहेंगे। साथ ही कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना केंद्र में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई गई हैं। ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रों के लिए 45 और पोस्टल बैलेट के लिए 46 टेबल लगाई गई है। मतगणना विधानसभावार अलग-अलग चक्रों में संपन्न की जाएगी।
मौके पर नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, रिटर्निंग अधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, रिटर्निंग अधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि डीसी नौटियाल, प्रधानाध्यापक महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर राजेश ममगाईं, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द नेगी आदि मौजूद रहे।
कहां कितने चक्र में काउंटिंग
चकराता में 17 चक्र
विकासनगर में 11 चक्र
सहसपुर में 16 चक्र
धर्मपुर में 18 चक्र
रायपुर में 16 चक्र
राजपुर में 11 चक्र
देहरादून कैंट में 11 चक्र
मसूरी में 13 चक्र
डोईवाला में 14 चक्र
ऋषिकेश में 13 चक्र