उत्तराखंड

यूक्रेन बॉर्डर पहुंचे छात्रों के परिजनों से मिले डीएम दून

परिजनों को दिया सहयोग का भरोसा, संबंधित अधिकारी से की बात

देहरादून। यूक्रेन पर रूस के हमले के कई दिनों बाद आज किसी तरह से यूक्रेन बार्डर पंहुचे मेडिकल छात्र विनायक थपलियाल और अस्मिता थपलियाल के परिजनों से डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

गुरुवार को डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार विनायक और अस्मिता के कारगी चौक के समीप समृद्धि एनक्लेव स्थित आवास पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजनों से दोनों ही छात्रों के बारे बातचीत की। साथ ही यूक्रेन में फंसे नागरिकों को लेकर सरकार के प्रयासों से भी उन्हें अवगत कराया। डीएम ने दोनों छात्रों के परिजनों को आगे भी सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

इसबीच डीएम ने संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर दोनों छात्रों की लोकेशन और संबंधित जानकारियां हासिल कर परिजनों से साझा की। परिजनों ने भी उनके प्रयासों पर आभार जताया। बताया कि भारतीय दूतावास भी छात्रों से लगातार संपर्क में है।

डीएम राजेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन यूक्रेन में फंसे जनपद एवं राज्य के लोगों व छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए शासन और केन्द्र सरकार के लगातार संपर्क में है। अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उधर, जिलाधिकारी ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों के परिजनों से यूक्रेन में फंसे उनके लोगों के बारे में संबंधित जानकारियां देने की अपील की है। बताया कि इसके लिए टोल फ्री नंबर और ईमेल जारी किया गया है। ताकि उनकी सुरक्षित और जल्द स्वदेश वापसी संभव हो सके।

उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे जनपद के 65 नागरिक की सूचना के बाद से अब तक 24 लोगों को देश वापस लाया जा चुका है। जबकि 41 लोगों की वापसी के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास जारी हैं। मौके पर एसडीएम सदर मनीष कुमार और तहसीलदार सदर भी मौजूद थे।

इन नंबरों और मेल पर करें संपर्क
जिला आपदा परिचालन केन्द्र
0135-2726066,
1077 (टोल-फ्री),
07534826066
Email:- deoc-pgrc-ddn@gmail-com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button