देहरादून। विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत का एक और बयान सामने आया है। रावत का कहना है कि लालकुआं में किसी भी पुलिसकर्मी का पोस्टल बैलेट नहीं पहुंचा है। जबकि, अन्य पुलिस लाइनों में बैलेट पहले ही पहुंच चुके हैं।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने यह बात पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य के आवास पर कही। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खटीमा में भी पहले पोस्टल बैलेट नहीं पहुंचे थे, लेकिन हो-हल्ला मचने के बाद चंपावत और अन्य जगहों से बैलेट लाए गए। लेकिन लालकुआं में बैलेट आरओ तक पहुंचाने के लिए कोई प्रयास नहीं हुए हैं।
इसबीच पूर्व सीएम रावत ने उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने का दावा दोहराया। कहा कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि जो लोकतांत्रिक शक्तियां चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ी हैं हम उनका साथ आगे सरकार चलाने में भी चाहेंगे।
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत इसस पहले भी सर्विस वोटर्स की पोलिंग में धांधली का आरेप लगा चुके हैं। इस बारे उन्होंने अपने इंटरनेट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था।