![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/02/04-feb-2022-kanak-01.jpg)
Rishikesh Assembly Election 2022: ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी (यूजेपी) के प्रत्याशी कनक धनाई ने आज बसंत कॉलोनी श्यामपुर में मतदाताओं के द्वार पहुंचकर वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से संवाद भी किया। साथ ही उन्हें ऋषिकेश में बदलाव की जरूरत का कारण भी बताया।
शुक्रवार को भी दिनभर बरसात के बावजूद यूजेपी प्रत्याशी कनक धनाई का जनसंपर्क अभियान बदस्तूर जारी रहा। कनक ने श्यामपुर स्थित बसंत कॉलोनी में एक-एक घर तक पहुंच कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंन मतदाताओं से संवाद में कहा कि पिछले 20 वर्षों से ऋषिकेश विधानसभा का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है। अब चुन गए जनप्रतिनिधियों के लिए लोगों के विकास से अधिक अपना विकास महत्वपूर्ण रहा। इसलिए इसबार परिवर्तन जरूरी है।
कनक धनाई ने मतदाताओं को पार्टी सिंबल देते हुए पैंपलेट के माध्यम से उन्हें भावी एजेंडे से भी अवगत कराया। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान पर भी अपनी बात रखी। विश्वास दिलाया कि उनकी जीत होने पर ऋषिकेश का चहुमुखी विकास किया जाएगा। इसबीच उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं से 14 फरवरी को अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी दोहराई।
इसके बाद उन्होंने श्यामपुर स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रचार की रणनीति पर चर्चा की। उन्हें विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से में पहुंचने को प्रोत्साहित किया।