![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/01/corona.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आज प्रदेश में जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ी वहीं 4 संक्रमित की मौत भी हुई है। इसके साथ अब प्रदेश में मौतों का कुछ आंकड़ा 7444 पहुंच चुका है।
सोमवार को स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3295 नये मामले सामने आए। अब राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या 373249 पहुंच गई है। जबकि 2067 मरीज आज ठीक होकर घर लौटे हैं। राज्य मे कुल एक्टिव केस 18196 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों में 4 संक्रमित की मौत हुई है। जिनमें से एक एम्स ऋषिकेश, एक हिमालयन अस्पताल देहरादून, एक महंत इंद्रेश अस्पताल और एक मरीज की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। वहीं प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर घटकर अब 91.07% पहुंच गई है।
कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ रहा है। दून मेडिकल कॉलेज ने 159 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में 54 प्रतिशत सैंपलों में ओमिक्रॉन की पुष्टि की हुई है। लेकिन कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कम घातक साबित हो रहा है। लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। जिससे संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं।
आज राज्य में सबसे अधिक 987 मामले देहरादून में आए। अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, पौड़ी गढ़वाल में 289, पिथौरागढ़ में 60, टिहरी गढ़वाल में 65, उधमसिंह नगर में 568, उत्तरकाशी में 43 और रुद्रप्रयाग से 53, चंपावत में 45 मामले सामने आए हैं।