हादसा
हादसाः चलती कार में लगी आग, राहगीरों में अफरातफरी

देहरादून। देहरादून में आईएसबीटी के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग देख कर आसपास अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते राहगीरों ने कार चालक को सुरक्षित निकाल लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने जलती कार को किसी तरह काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक आईएसबीटी के समीप फ्लाईओवर के नीचे एक कार में चलते-चलते आग लग गई। जैसे ही राहगीरों ने नजर जलती कार पर पड़ी, तो अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई। कार चालक ने जैसे ही कार रोकी, राहगीरों ने चालक को जल्दी से बाहर खींच लिया। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।