![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/01/11-jan-2022-ujp-kanak-dhanai.jpg)
Rishikesh Assembly: रायवाला। ऋषिकेश विधानसभा सीट पर उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने क्षेत्र में जनसंपर्क के जरिए चुनाव अभियान प्रचार की शुरूआत की। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का विशेष ख्याल रखा गया।
उजपा उम्मीदवार कनक धनाई ने प्रतीतनगर, खांडगांव, गौहरीमाफ़ी और हरिपुरकलां के स्थानीय बाजारों में व्यापारियों से संपर्क कर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। साथ ही उन्हें क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई।
इसबीच कनक धनाई ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग से 14 फरवरी को मतदान तय कराकर बीजेपी ने सत्ता का दुरूपयोग किया है। ताकि विपक्षी पार्टियां को प्रचार में कम समय मिले और वह भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक न पहुंचा सकें। लेकिन जनता भाजपा की असलियत जान चुकी है। इसबार उत्तराखंड की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार बैठी है।
जनसंपर्क में उजपा की युवा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष विकास डंगवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रतूड़ी, दीपक चौहान, लखपत सिंह रावत, गौरव सिंह, अजय चमोली, अमन रावत आदि शामिल रहे।