
देहरादून। कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने और बचाव मुख्य सचिव एसएस संधु ने अधीनस्थ अधिकारियों को मंडल और जनपदों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सक्रिय करने और कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए है।
गुरुवार को मुख्य सचिव एसएस संधु ने कोविड संक्रमण को लेकर आयुक्त गढवाल व कुमाऊ समेत जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। जिसके बाद देहरादून स्थित एनआईसी हॉल में डीएम देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार ने सीएमओ और अन्य अधिकारियों को जिले के सीएचसी, पीएचसी अस्पतालों में कोविड उपचार व जांच सुविधाओं का परीक्षण करने के साथ ही मानव संसाधन भी सक्रिय रखने को कहा।
उन्होंने सभी एमओआईसी को कान्टेक्ट ट्रेसिंग, आरटीपीसीआर व एन्टीजन सैंपलिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित करने को कहा। उन्होंने होम आइसोलेट लोगों को प्रोटोकॉल का पालन और मॉनीटिरिंग कराने के साथ कंट्रोल रूम को एक्टिवेट कर फॉलोअप करने को भी कहा।
इसके अलावा डीएम ने हल्के लक्षण वाले लोगां को होम आइसोलेशन में रखने, चिकित्सकों और स्टॉफ के लिए होटल आदि अधिकृत करने, कोविड संक्रमण की जांच को अस्पतालों में अलग से सैंपलिंग बूथ और सैंपलिंग प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए।
वहीं, उपजिलाधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मंडियों आदि में जागरूकता संबंधी होर्डिंग लगाने, अलाउंसमेंट करने, प्रचार सामग्री बांटने के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने को भी कहा।
डीएम देहरादनू ने सीएमओ को वैक्सीनेशन ड्राइव चलाते हुए टीकाकरण को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। वहीं, सीओ पुलिस उनके क्षेत्र में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को चालान और मास्क वितरित करने को कहा। साथ ही पुनर्रावृत्ति होने पर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
मौके पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, सीएमओ मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. राजीव दीक्षित आदि मौजूद रहे।