Uttarakhand Corona Update: देहरादून। कोरोना के केसों में उत्तराखंड में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार को पिछले कई दिनों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरे राज्य में 505 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेशभर में 505 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 119 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7420 लोगों की मौत हो चुकी है।
बताया गया कि राज्य में वर्तमान में 1000 एक्टिव केस हैं। वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा 253 नए केस देहरादून जिले में सामने आए हैं। नैनीताल जिले में 55, बागेश्वर जिले में 9, चंपावत जिले में 3, रुद्रप्रयाग जिले में 1, उत्तरकाशी जिले में 2, रिद्वार जिले में 64, अल्मोड़ा जिले में 5, पिथौरागढ़ जिले में 6, टिहरी जिले में 5, चमोली जिले में 5, पौड़ी जिले में 60, और उधमसिंहनगर जिले में 37 केस आये है।
बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेशभर में 310 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को 189 और रविवार को 259 केस की खबर थी।