Weekend Curfew in Delhi: नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के चलते दिल्ली सरकार ने कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड में जनसभा को लौटे सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के भी संक्रमित होने की खबर है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने का फैसला लिया है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में तेजी के मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया। जिसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता के जरिए दी।
सिसोदिया ने बताया कि अब शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक कार्यों के लिये ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। गैर जरूरी कार्यों के लिए लोग घर से बाहर नही निकल सकेंगे।
बताया कि आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी सरकारी दफ्तरों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ नियम के लिये कह दिया गया है। जबकि प्राइवेट ऑफिसों में भी उपस्थिति को सीमित कर अधिकतम 50 प्रतिशत की गई है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि मेट्रो और बसो में कोई प्रतिबंध नही। बस और मेट्रो में मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन के साधनो को 100 प्रतिशत परिचालन क्षमता के साथ अनुमति दी गई है। यह निर्णय लोगों की परेशानी के चलते लिया गया है। लेकिन सफर के दौरान सभी यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा।