देहरादून। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के तैनाती स्थलों में बदलाव किया है। अधिकारियों नए नियुक्ति स्थल पर निर्धारित समय में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। मुख्य सचिव (निर्वाचन अनुभाग-2), उत्तराखंड शासन के पत्र संख्या- 2618/XXV-47/2019 दिनांक 18.12.2021 द्वारा विधानसभा के सामान्य निर्वाचन, 2022 के संदर्भ में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों/नोडल अधिकारियों के स्थानान्तण एवं तैनाती के निर्देश के अनुपालन में विद्यालयी शिक्षा विभागान्तर्गत प्रशासनिक संवर्ग में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को नए कार्यस्थल में तैनात किया गया है।
संयुक्त निदेशक ललित मोहन चमोला को चमोली सीईओ से इसी पद पर टिहरी भेजा गया है। उप निदेशक रामेंद्र कुशवाह को डीईओ उत्तरकाशी से पौड़ी गढ़वाल, उप निदेशक कुंवर सिंह रावत को प्रभारी सीईओ पौड़ी से नैनीताल, कमलेश कुमार गुप्ता को नैनीताल से देहरादून भेजा गया है।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी लछम सिंह दानू को रुद्रप्रयाग से चंपावत, आशुतोष भंडारी को चमोली से चंपावत, हर्ष बहादुर चंद को अल्मोड़ा से नैनीताल, दलेल सिंह राजपूत को चंपावत से चमोली, सत्यनारायण को चंपावत से अल्मोड़ा, नरेश कुमार को चमोली से पौड़ी, शिवप्रसाद सेमवाल को टिहरी से हरिद्वार, रमेश चंद्र पुरोहित को चंपावत से रुद्रप्रयाग ट्रांसफर किया गया है।
जबकि, अंबिका राम को लक्सर से कीर्तिनगर, बृजपाल सिंह राठौर को हरिद्वार से देवाल चमोली, मो. सावेद आलम को पौड़ी से जखोली रुद्रप्रयाग, अंशुल बिष्ट को चंपावत से हल्द्वानी, मेराज अहमद को पौड़ी से चंपावत और सुमन अग्रवाल को बहादराबाद हरिद्वार से पौड़ी में तैनाती दी गई है।