आखिर कांग्रेस में एक दिन पहले चले हरीश रावत ट्वीट केस का पटाक्षेप हो गया। दिल्ली में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद खुद उन्होंने मीडिया के सामने इस बात को साफ किया। जिसके अनुसार कांग्रेस उत्तराखंड में 2022 का विधानसभा चुनाव बतौर कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत के नेतृत्व मे लड़ेगी। उनके अनुसार नेता विधायकों की राय पर हाईकमान तय करेगा। इस खुलासे के बाद माना जा रहा है कि अब मनमाफिक बैटिंग के लिए हरदा के हाथ पांव खुल गए हैं, यानि चौका मारें या सिक्स या फिर जीरो पर आउट हो जाएं, सब उनकी अगुवाई में ही होना है।
पूर्व सीएम हरीश रावत के कई ट्वीटस् के बाद जिस तरह से उत्तराखंड कांग्रेस में भूचाल आ गया था, उसके बाद विपक्ष से लेकर तमाम मीडिया उनके बगावत की संभावनाओं को टटोलने लगा था। यहां तक कि विपक्ष को भी उनपर निशाना साधने का मौका मिल गया था। यहां तक कहा गया कि पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी कैप्टन प्रकरण सामने आ सकता है। लेकिन एक दिन बाद ही सारा माजरा साफ हो गया।
नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वन टू वन मीटिंग के बाद तय हुआ कि समूचा चुनाव हरीश रावत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। विधानमंडल दल का नेता बाद में विधायकों की राय पर हाईकमान तय करेगा। इस बैठक में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेंद्र यादव और कई अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहे।
मीटिंग से बाहर आने पर सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निर्णय पर बताया कि कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतत्व में हम चुनाव में जाएंगे, और हम सब लोग मिलकर उनका सहयोग करेंगे।
मीडिया के सीएम का चेहरे के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में एक विशेषाधिकार हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष के पास रहा है। चुनाव के बाद विधायक बैठते हैं, कौन उनका नेता होगा, उसके विषय में वह अपनी राय कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे। जिसके बाद लेजिस्लेटिव पार्टी का नेता कौन होगा, अध्यक्ष तय करेंगी।
उन्होंने कहा कि वह विशेषाधिकार कांग्रेस के लोगों को हृदय से प्यारा है। उत्तराखंड में भी हम उसका पालन करेंगे। कहा कि कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव को लीड करूंगा और सब लोग उस काम में सहयोग देंगे।
एक सवाल पर फिर से बोले- मैंने देहरादून में भी कहा था, कदम-कदम मिलाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा, ये जिंदगी है उत्तराखंड की उत्तराखंड पर लुटाए जा।