Corona की महामारी के बाद अब Omicorn का खतरा भी बढ़ने लगा है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामलों में बढ़ोत्तरी के चलते देश में पहले मध्यप्रदेश और अब उत्तरप्रदेश ने Night Curfew लगाने का फैसला लिया है। यूपी में शनिवार (25 दिसंबर) से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा। इसके अलावा यूपी सरकार ने कुछ अन्य प्रतिबंधों को भी लागू कर दिया है।
यूपी सरकार के आदेशानुसार 25 दिसंबर की रात के 11 बजे से सुबह 05 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। इसके अलावा Omicron के संक्रमण को रोकने के मकसद से विवाह और अन्य सार्वजनिक समारोह के आयोजन में भी 200 लोगों के शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। समारोह में Covid Protocol का अनुपालन भी जरूरी होगा। वहीं आयोजकों को कार्यक्रम की सूचना प्रशासन को पहले देनी होगी।
बता दें कि एक दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार ने भी राज्य में Omicron के खतरे के मध्यनजर नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अन्य राज्यों में भी ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है।
इसबीच देश में कोविड के इस नए वेरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण बढ़ता दिख रहा है। हर दिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या इसकी तस्दीक कर रही है। भारत में अब तक ओमिक्रोन के 358 मामले सामने आ चुके हैं। इसके फैलने की रफ्तार फिलहाल 33 प्रतिशत बताई जा रही है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 मामले की खबर है।