ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने सरकार पर योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी ऋषिकेश में योग की शिक्षा के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। वायदा किया कि आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड में योग की शिक्षा के लिए दिल्ली मॉडल को लागू किया जाएगा।
पार्टी कार्यालय में डॉ. नेगी ने कहा कि ऋषिकेश योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी के रूप में विश्वभर में विख्यात है। मगर, यहीं योग की शिक्षा के प्रति सर्वाधिक उपेक्षा हो रही है। बताया कि उत्तराखंड में सबसे पहले योग का पाठ्यक्रम पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुरू हुआ था। लेकिन हालात यह है कि आज महाविद्यालय में पीजी डिप्लोमा इन योग और एमए योग का कोर्स सेल्फ फंडेड के तहत ही संचालित हो पा रहा है।
आप नेता डॉ. नेगी बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार फ्री योग की क्लासेज के जरिए योग को बढ़ावा देने के साथ योग प्रशिक्षुओं को रोजगार मुहैया करा रही है, वहीं योगनगरी में इस विषय के विधिवत संचालन पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनी तो दिल्ली सरकार के योग शिक्षा के मॉडल को उत्तराखंड में भी लागू कराया जाएगा।
मौके पर दिनेश असवाल, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, सुनील सेमवाल, विक्रांत भारद्वाज, राहुल थापा, अभिषेक थापा, नीरज कश्यप, कमलेश जखमोला, समीर, प्रभात झा, नरेन सिंह आदि मौजूद थे।