सीडीएस जनरल रावत की स्मृति में विकसित होगी हर्बल वाटिका
जीआईसी आईडीपीएल में पौधरोपण के साथ वाटिका का शुभारंभ, जनरल रावत को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में जनरल विपिन रावत की स्मृति में हर्बल वाटिका विकसित होगी। मंगलवार को पौधरोपण कर वाटिका का शुभारंभ किया गया।
मंगलवार को विद्यालय परिसरम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय में जनरल रावत के नाम हर्बल वाटिका को विकसित करने की संकल्प जताया। जिसका शुभारंभ पर्यावरण प्रेमी सीएन मिश्रा ‘पेड़ बाबा’ के हाथों पौधरोपण के साथ किया गया। इसके बाद एनएसएस, एनसीसी कैडेटस् ने भी पौधरोपण करने के साथ पहले रोपे गए पौधों के आसपास खरपतवार को हटाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, नगर निगम पार्षद विपिन पंत, एनएसएस अधिकारी विजयपाल सिंह, श्याम सुंदर रयाल, डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल, एससीपी लखेड़ा, रमाशंकर विश्वकर्मा, संजय ध्यानी, हरेंद्र राणा, बीपी सती, मनोज कुमार गुप्ता, सीडी डंगवाल, आरपी नौटियाल, इंदू नेगी, सरोज लोचन, रश्मि सजवान, लता अरोड़ा, मधु सिंह आदि मौजूद थे।