![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/11-dec-2021-rishikesh-crime.jpg)
Crime News: ऋषिकेश। पुलिस ने नगर क्षेत्र में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 27 पेटी शराब बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार को चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगह से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें से एक महिला, जिससे छह ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी महिला की पहचान रेखा पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने महिला को जेल भेज दिया है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि कोयलघाटी तिराहे पर चेकिंग में ऑल्टो सवार युवक को पकड़ा गया। कार की तलाशी में 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी अमित पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी श्यामपुर ऋषिकेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया है।
दूसरा आरोपी एसपी देहात की मदद से ऋषिकेश देहरादून मार्ग से पकड़ा गया। आरोपी की कार से 15 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। उसकी पहचान अभिलाष पुत्र राजेंद्र लाल निवासी रुदप्रयाग व हाल निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई है। दोनों घटना में प्रयुक्त वाहनों को सीज कर दिया गया है।